
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अपनी वार्षिक रमदान एकजुटता यात्रा के सिलसिले में बांग्लादेश के कॉक्सेस बाज़ार में रोहिंज्या शरणार्थियों से मुलाक़ात की है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि मानवीय सहायता में गम्भीर कटौती के बीच, शरणार्थी आबादी के लिए खाद्य व अन्य राहत सामग्री की क़िल्लत टालने के लिए हरसम्भव प्रयास किए जाएंगे.