
Nifty पर राय देते हुए Kotak Securities के अमोल अठावले ने कहा कि निचले स्तर पर, इसे लगातार 22,300 के पास सपोर्ट मिल रहा है, जबकि 22,600 और 22,650 के बीच मुनाफावसूली देखने को मिली है। अठावले का मानना है कि यदि बाजार 22,300 से नीचे गिरता है, तो बिक्री दबाव बढ़ने की आशंका है। इस स्तर से नीचे, बाजार 22,100-22,000 तक फिसल सकता है