कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या पर डॉक्टर धरने पर हैं। स्वास्थ्य विभाग के बाहर धरने पर बैठे डॉक्टर्स लगातार “वी वांट जस्टिस” के नारे लगा रहे हैं। डॉक्टरों के आंदोलन से अस्पताल का कामकाज ठप हुआ पड़ा है। इसी बीच सीएम ममता बनर्जी डॉक्टरों से मिलने पहुंची।
डॉक्टरों के बीच जाकर ममता बनर्जी ने कहा, मै आपका दर्द समझती हूं , मै आपके साथ हूं। उन्होंने कहा, मुझे अपने पद की चिंता नही है। छात्र जीवन में मैने भी बहुत आंदोलन किया है। ममता ने कहा, “आप लोगों के सड़क पर होने की वजह से मैं भी रातों को सो नहीं सकी हूं। पहरेदार के तौर पर मुझे जागना पड़ा है। अगर आप लोग काम पर लौट आएं, तो मैं वादा करती हूं कि आपकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करूंगी।” उन्होंने कहा, “सबके साथ बातचीत होगी और दोषियों को सजा मिलेगी।” मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सीबीआई से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करती हूं।
इसे भी पढ़ें- हिंदू नाम से दुकान चला रहा था आमिर! जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाया; 1 लीटर यूरीन बरामद