Delhi: चाणक्यपुरी में BMW और क्रेटा के बीच टक्कर, हादसे में घायल हुए 4 लोग

tragic tractor trolley accident in madhya pradesh four dead over 20 injured 1725295850146 16 9 nEYEOD

Delhi News: मध्य दिल्ली में बीएमडब्ल्यू सहित दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात करीब एक बजकर 27 मिनट पर चाणक्यपुरी में साइमन बोलिवर मार्ग के पास हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीले रंग की ‘बीएमडब्ल्यू’ कार और एक सफेद ‘हुंदै क्रेटा’ के बीच टक्कर होने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस थाने के कर्मी दुर्घटनास्थल पहुंचे।

अधिकारी ने कहा कि ‘क्रेटा’ कार का चालक अंकित (21) और कार मालिक चांद कुब्बा (31) धौला कुआं से होते हुए करोल बाग आ रहे थे। कुब्बा गुरुग्राम निवासी है। उन्होंने बताया कि बीएमडब्ल्यू सवार लोगों की पहचान वासु गर्ग (18) और उत्तर पश्चिम दिल्ली के सिरसपुर निवासी राम नरेश (58) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि कार सवार चार लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि अपराध जांच दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि अंकित के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) और 125 ए (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: हिंदू नाम से दुकान चला रहा था आमिर! जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाया; 1 लीटर यूरीन बरामद