शाहबाज ने हर्षित बन 18 लड़कियों को फंसाया, Love Jihad के लिए सेना की पोस्ट का हवाला; ऐसे खुली पोल

love jihad budaun 1725452553239 16 9 ceHTQ1

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र से लव जिहाद का मामला सामने आया है। बता दें, गुजरात पुलिस के द्वारा एक ऐसे मुस्लिम लड़के शाहबाज खान को गिरफ्तार किया गया है, जिसने हिंदू बनकर दर्जनभर लड़कियों को शिकार बनाया। शाहबाज खान उर्फ हर्षित चौधरी ने अब तक करीब 18 लड़कियों को अपने लव जिहाद के जाल में फंसा कर शादी रचते हुए उनकी आबरू को लूटता हुआ आ रहा था। 

पुलिस नें पीड़ित लड़की से तहरीर प्राप्त करते हुए उसके साथ नाम बदलकर शादी रचा शारीरिक शोषण कर बलात्कार के आरोप में आरोपी मुस्लिम लड़के के खिलाफ बन्नादेवी थाने पर धारा (420,376,,377,323,504,506) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार का गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सेना की पोस्ट का हवाला देकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया

बता दें, गुजरात पुलिस ने अलीगढ़ के रहने वाले एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपने नाम को बदलने के बाद दर्जनों लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उनका उत्पीड़न कर चुका है। उसने सेना की पोस्ट का हवाला देने के बाद लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया और पास मौजूद प्रपत्रों में धर्म को बदलते हुए आरोपी लोगों को सेना का बड़ा अधिकारी बताता था। आरोपी की नजर उन महिलाओं पर रहती थी, जो मल्टी कंपनियों में बड़ी-बड़ी पोस्ट पर आसीन हैं। ऐसी लड़कियों को युवक के द्वारा अलग-अलग ऐप के माध्यम से अपने जाल में फंसाने के बाद उनसे पैसे ऐंठने का काम किया जाता था, जिसमें अब तक एक दर्जन से ज्यादा लड़कियों से धर्म बदलकर विवाह करना भी सामने आ रहा है।

खुद को सेना में मेजर रैंक का अधिकारी बताया

वहीं शाहबाज खान उर्फ हर्षित चौधरी के द्वारा अलग-अलग जगह पर लव जिहाद करने के मामलों की कलई खुली, तो पहला नाम अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र से सामने आया। झारखंड के जिला चायबासा की रहने वाली युवती ने भी मोहम्मद शहबाज खान के खिलाफ नाम बदलकर और सेना में मेजर बताकर शादी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि शहबाज से उसकी बातचीत शादी डॉट कॉम पर शुरू हुई। शहबाज ने खुद को हर्षित चौधरी और भारतीय सेना में मेजर पद पर तैनात बताया। 

इस बात का भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने युवती के व्हाट्सएप नंबर पर फर्जी आधार और सेना में मेजर का आईडी कार्ड भी भेजा। इसके बाद शहबाज ने युवती को अलीगढ़ बुलाकर 5 मार्च 2023 को मंदिर में हिंदू रीतिरिवाज के साथ शादी भी कर ली। शादी के बाद थाना बन्नादेवी क्षेत्र में ही किराए का मकान लेकर रहने लगा। शादी के बाद शाहबाज  बदल गया। पीड़िता ने FIR में बताया है कि शादी के बाद से ही शहबाज का व्यवहार उसके और हिंदू धर्म के प्रति अचानक बदल गया। पीड़िता का आरोप है कि वह सेना से छुट्टी न मिलने की बात कहकर कई-कई दिनों के लिए अकेला छोड़कर चला जाता था। 

पीड़िता ने की आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाी की मांग

शहवाज के दो बच्चे भी हैं। पीड़िता के पिता के द्वारा जब आरोपी पर कॉल किया गया, तो गुजरात पुलिस ने इसे हर्षित चौधरी नहीं बल्कि शाहबाज खान का नंबर बताया। इसके बाद मामले में खुलासा हुआ। खुद के साथ हुए इस धोखे की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं पीड़िता के द्वारा आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।

नगर पुलिस अधीक्षक मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि थाना बन्ना देवी पर एक मुकदमा पंजीकृत हुआ है, जिस मुकदमे में ये बात निकाल कर सामने आई थी। एक लड़की के द्वारा यह बताया गया है कि एक लड़का जिसके द्वारा अपना नाम उसको हर्षित चौधरी बताया था, एक वेबसाइट के जरिए उसकी मुलाकात हुई और दोनों की शादी हो गई। बाद में उसको जानकारी हुई कि उसके साथ शादी करने वाले युवक का नाम हर्षित चौधरी नहीं बल्कि शाहबाज खान है। युवती ने बाद में नाम बदलकर उसके साथ शादी रचाने वाले मुस्लिम युवक शाहबाज खान के खिलाफ अंधेरे में रखकर शादी के साथ ही धोखाधड़ी कर उसके साथ गलत कृत्य करने के आरोप में थाना बन्नादेवी पर मुकदमा दर्ज कराया। अभियुक्त भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस सूत्रों से करीब 18 लड़कियों को अपना शिकार बनाने वाले शाहबाज खान को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि इस संबंध में विस्तृतरूप से जांच की जाएगी। साथ ही जितनी भी पीड़िताएं हैं, उन सभी लड़कियों को ट्रेस करते हुए उनके भी बयान लिए जाएंगे। ऐसी कोई बात की पुष्टि होती है, तो इस संबंध में बन्नादेवी थाने सहित और अन्य थानों से चाहें वो इस जनपद के थाने हो या फिर अलग जनपदों के थाने से समन्वय स्थापित करके इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: ‘माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने वाले क्या जानें मठ?’ अखिलेश के बयान पर CM योगी के मंत्री का पलटवार