आज झारखंड को करोड़ों की सौगात देंगे PM मोदी, भेड़िए की दहशत के बीच बहराइच जाएंगे CM योगी

india news live 1726365707801 16 9 L1AhRP
Sun Sep 15 2024 02:49:08 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नाव सेवाएं बंद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नाव सेवाएं बंद कर दी गई है।

 

Sun Sep 15 2024 02:48:31 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

मेरठ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में इमारत ढहने की घटना के बाद जाकिर कॉलोनी में बचाव अभियान जारी है। 6 लोग अभी भी फंसे हुए हैं जबकि बचाए गए 8 लोगों में से 3 की मौत हो गई है। डीएम दीपक मीना की ओर से यह जानकारी दी गई। 

 

Sun Sep 15 2024 02:28:19 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

लालबागचा राजा के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

Sun Sep 15 2024 01:58:45 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

आज बहराइच पहुंचेंगे सीएम योगी

भेड़िए की जारी दहशत के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच दौरे पर जाएंगे। वह यहां भेड़‍िये के हमले वाले प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे। साथ ही सीएम योगी महसी के सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़िए के हमले में मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे। 

Sun Sep 15 2024 01:58:25 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पार्टी मुख्यायल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद पहली बार केजरीवाल AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं में जोश भरने का भी काम करेंगे।

Sun Sep 15 2024 01:58:14 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

जमशेदपुर में रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

झारखंड से देश को कई सौगातें देने के साथ आज पीएम मोदी जमशेदपुर में एक किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। यह बिष्टुपुर वोल्टास गोल चक्कर से शुरू होकर बिष्टुपुर थाने तक जाएगा। इसके बाद वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Sun Sep 15 2024 01:58:05 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

आज झारखंड दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे। वह इस दौरान कई सौगाेतें देंगे। पीएम मोदी झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन में छह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई- जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे।