आरजी कर अस्पताल मामला: CBI कार्यालय के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन

cbi registers fir against chandigarh based racket for human trafficking to myanmar 1725382104466 16 9 3mC3MU

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रविवार सुबह कई लोगों ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस समय हुआ जब सीबीआई के अधिकारी ताला थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को नियमित मेडिकल परीक्षण के लिए ले जा रहे थे।

ताला थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल को आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

आंदोलनकारी सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर एकत्र हुए। उनके हाथों में तख्तियां और पोस्टर थे।

प्रदर्शनकारियों ने महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए तथा सीबीआई द्वारा मामले को अपने हाथ में लिए जाने से पहले पुलिस द्वारा की गई जांच की आलोचना की।

आरजी कर अस्पताल की घटना के मामले में सीबीआई द्वारा की जा रही जांच के सिलसिले में शनिवार शाम गिरफ्तार किए गए मंडल को रविवार को सियालदह अदालत में पेश किया जाएगा।

सीबीआई के अधिकारी मंडल के साथ सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलते समय प्रदर्शनकारियों को पीछे करते दिखे।

अधिकारियों ने बताया कि मंडल को सबूतों से छेड़छाड़, प्राथमिकी दर्ज करने में देरी समेत अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल ने जेल में कौन-सी किताब पढ़ी, रैली में लेकर पहुंचे ‘भगत सिंह की जेल डायरी’