
सूर्यकुमार यादव और उनकी वाइफ देविशा शेट्टी ने मुंबई में दो नए घर खरीदे हैं. इनकी कीमत करोड़ों रुपए में है.सूर्या के नए फ्लैट्स की कीमत करीब 21.11 करोड़ रुपए है. फ्लैट खरीदने पर 1.26 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने देवनार के गोदरेज स्काई टेरेस में दो नए अपार्टमेंट खरीदे हैं. इसका कुल कार्पेट एरिया करीब 4222.76 स्क्वायर फीट है.