
BSE जेफरीज ने कहा कि SEBI का मंगलवार या गुरूवार को F&O एक्सपायरी रखने का प्रस्ताव सामने आया है। हालांकि अभी OI लिमिट पर स्पष्टता बाकी, लेकिन इसका BSE पर कम असर होने की संभावना है। रेगुलेटरी रिस्क कम होने और मार्केट शेयर बढ़ने से इसकी रीरेटिंग संभव है। इस पर ब्रोकरेज ने होल्ड रेटिंग के साथ 5250 रुपये का टारगेट दिया है