Arvind Kejriwal: दिल्ली के लिए आज क्यों सुपर ट्यूजडे? तीन बड़े फैसले से तय होगी राजधानी की किस्मत

super tuesday for delhi politics 1726551168370 16 9 Aa734I

Super Tuesday for Delhi Politics: दिल्ली की सियासत के लिए आज का दिन बेहद ही अहम है। आज दिल्ली को अपना नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। ‘हनुमान भक्त’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने जा रहे हैं। केजरीवाल ने सीएम की कुर्सी छोड़ने के लिए मंगलवार का ही दिन चुना। इसके साथ ही केजरीवाल की जगह दिल्ली की कमान किसे मिलेगी, ये भी साफ हो जाएगा।

दिल्ली में कुछ ऐसे बड़े घटनाक्रम होंगे, जिससे राजधानी की सियासी किस्मत का फैसला होगा। पूरे देश की नजर दिल्ली की सियासत पर रहने वाली हैं।

AAP विधायक दल की बैठक और नए CM का ऐलान

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए थोड़ी देर में AAP विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है। CM आवास पर यह अहम बैठक होगी। बैठक के बाद दोपहर 12 बजे नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने की संभावना है।

अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा

नए CM के ऐलान के बाद शाम को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात शाम साढ़े चार बजे होगी। इसी दौरान केजरीवाल एलजी को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। रविवार को ही उन्होंने ऐलान किया है कि वह जनता के फैसले यानी चुनाव के बाद ही दोबारा इस कुर्सी पर बैठेंगे। जान लें कि केजरीवाल बीते शुक्रवार (13 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं।

नए CM के शपथ ग्रहण की तैयारियां

केजरीवाल का इस्तीफा देते ही नए सीएम के शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो जाएगी। आज ही शपथ ग्रहण की तारीख पर फैसला भी हो सकता है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुना गया उम्मीदवार एलजी के जरिए राष्ट्रपति के सामने अपना दावा पेश करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत है। हमें आमंत्रित किया जाएगा और फिर शपथ ग्रहण की प्रक्रिया होगी। इसमें एक हफ्ते का समय लगना चाहिए।

यह भी पढ़ें: पिता देंगे इस्तीफा, मां CM की रेस में…तो केजरीवाल की बेटी भी कम नहीं, क्या कर रही IITian हर्षिता?