Delhi News: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंपा है। इस बीच आतंशी मार्लेना ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। एलजी से मुलाकात के बाद दिल्ली की होने वाली मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा मुहिम अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना है। वहीं दिल्ली की जनता को लेकर भी भावी सीएम ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
आप नेता आतिशी ने कहा, “केजरीवाल पर फर्जी आरोप लगाए गए। केंद्र सरकार ने एक के बाद एक करके अपनी सारी एजेंसी को उनके पीछे छोड़ा। 6 महीने एक झूठे मुकदमें में जेल में रखा। सुप्रीम कोर्ट ने ना सिर्फ बरी किया बल्कि तीखी टिप्पणी भी की। SC ने कहा कि केंद्र की एजेंसी पिंजरे में बंद तोते की तरह है। केजरीवाल की गिरफ्तारी एक दुर्भावना के तहत की गई। कोई और नेता होता तो वो तुरंत सीएम की कुर्सी पर जाकर बैठ जाता। लेकिन केजरीवाल ने जो फैसला लिया, वो शायद ही किसी ने लिया होगा।”
आज हमारे लिए दुख का क्षण है: आतिशी
दिल्ली की भावी सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला काफी नहीं है। मुझे दिल्ली की जनता का फैसला चाहिए। मैं जनता की अदालत में जाऊंगा। आज इसी तहत उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। ये हमारे लिए दुख का क्षण है। पूरे दिल्ली में लोग दुखी हैं। साथ ही दिल्ली के लोग इस बात का प्रण ले रहे हैं कि आनेवाले चुनाव में वो केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना चाहते हैं। उन्हें पता है कि अगर केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री नहीं होगा तो मुफ्त बिजली नहीं मिलेगा। सरकारी स्कूल नहीं अच्छे होंगे। मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे। इसलिए आप के सारे विधायक दिल्ली के 2 करोड़ लोग इस मुहिम में जुट गए हैं कि आने वाले चुनाव में अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाना है।
केजरीवाल को फिर से दिल्ली का सीएम बनाना है: आतिशी
उन्होंने कहा, “जब तक ये जिम्मेदारी मेरे पास है, तब तक मेरे दो काम है। एक मुहिम चलाना कि कैसे अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का सीएम बनाए और दूसरा कि जबतक चुनाव नहीं होते तब तक दिल्ली की जनता की रक्षा करना ताकि भाजपा षड्यंत्र रचकर दिल्ली की जनता से फ्री बिजली, अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक में अच्छे इलाज बंद ना कर दे।”
इसे भी पढ़ें: ‘आतिशी कटपुतली हैं, रिमोट पर करेगी काम’, BJP सांसद मनोज तिवारी ने AAP प्रमुख केजरीवाल पर साधा निशाना