APY: मोदी सरकार की अटल पेंशन योजना से जुड़े 6.9 करोड़ लोग, मिलती है 5 हजार तक पेंशन

png 1726666994093 file 16 9 1726667047812 B55pEy

APY: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंशधारकों की संख्या लगभग सात करोड़ हो गई है। सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस योजना के तहत जमा कुल राशि बढ़कर 35,149 करोड़ रुपये हो गई है।

2015 में हुई योजना की शुरुआत 

एपीवाई एक कम लागत वाली पेंशन योजना है जो 60 वर्ष की आयु के बाद (अंशधारकों के योगदान के आधार पर) 1,000-5,000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है। अंशधारक की मृत्यु होने पर उसके जीवनसाथी को उसके जीवनकाल तक वही पेंशन दी जाएगी। 

अंशधारक और पति/पत्नी दोनों की मृत्यु होने पर पूरी राशि नामित व्यक्ति (नॉमिनी) को दे दी जाती है। उन्होंने कहा, “साल 2015 में इसकी शुरुआत के बाद से 6.90 करोड़ लोगों ने अटल पेंशन योजना की सदस्यता ली है और 35,149 करोड़ रुपये का कोष जमा हुआ है।”

यह भी पढ़ें: 2040 तक भारतीय अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर पहुंचेंगे? Chandrayaan-4 मिशन को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी