Jumped from Flyover: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इरफान उर्फ ‘छेनू गैंग’ के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान एक बदमाश ने फरार होने की कोशिश की, जिसके चलते वह फ्लाईओवर से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम इरफान उर्फ ‘छेनू गैंग’ के अपराधियों का पीछा कर रही थी। आज सुबह (19 सितंबर) करीब 10:45 बजे शाहदरा फ्लाईओवर पर (DL1CAE-8671 नंबर) एक स्कॉर्पियो को रोका गया, जिसमें 5 अपराधी सवार थे।
फिल्मी स्टाइल में कूदा फ्लाईओवर से नीचे
स्कॉर्पियो में सवार एक बदमाश सोनू फरार होने की कोशिश में फ्लाईओवर से कूद गया। उसने फिल्मी अंदाज में एक पेड़ की शाखा पकड़कर बचने की कोशिश की, लेकिन पेड़ की डाली नहीं पकड़ पाने के कारण वह जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
सोनू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने कार में सवार 4 बाकी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में अफसर (36), नदीम (27), आबिद (30) और शुएब (20) शामिल हैं। क्राइम ब्रांच ने उनकी स्कॉर्पियो कार को भी जब्त कर लिया है।
अपराधियों से हथियार भी बरामद
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इनमें एक ऑस्ट्रियन निर्मित आर्मिनियस रिवॉल्वर, दो की पिस्तौल, तीन देसी पिस्तौल और 19 राउंड गोलियां शामिल हैं। बता दें दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लंबे वक्त से छेनू गैंग के खिलाफ अभियान चला रही है।
गुप्त सूचना मिलने के बाद हुई कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर आज की कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें गैंग के सदस्य पकड़ में आए। पुलिस का मानना है कि ये अपराधी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली में होने वाले कई बड़े अपराधों पर रोक लग सकेगी। इस मामले की जांच-पड़ताल जारी है और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गैंग के और कौन-कौन से सदस्य सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें: युवक फिल्मी स्टाइल में चला रहा था बाइक, कार से हुई सीधी टक्कर, रोंगटे खड़े करने वाला मौत का Video
यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा में हवा का रुख मोड़ने आ रहे PM मोदी? करेंगे ताबड़तोड़ 3 और रैलियां