हरियाणा में अरविंद केजरीवाल का आज रोड शो, पंजाब CM मान भी रहेंगे साथ, जानें पूरा कार्यक्रम

arvindkejriwalpihova 171579375846316 9 jbjywJ

Arvind Kejriwal Haryana Visit: दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)आज, 20 सितंबर को पहली बार जनता के बीच जाएंगे। केजरीवाल आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे। जहां वो रोड शो समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वो जगाधारी से पार्टी प्रत्याशी आदर्श पाल के प्रचार करेंगे। केजरीवाल  यहां चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कमान आतिशी की हाथों में सौंप दी है। दिल्ली की जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद केजरीवाल अपने पूरा फोकस हरियाणा पर लगाना चाहते हैं। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2024) को लेकर केजरीवाल एक्टिव मोड में आ गए हैं। शुक्रवार को हरियाणा में उनके रोड शो का कार्यक्रम है।

केजरीवाल के कहां करेंगे रोड शो

हरियाणा के जगाधरी में दिल्ली के पूर्व सीएम का रोड शो होगा। जगाधरी के बाद डबवाली, रानिया, भिवानी, मेहम, पूंडरी, कलायत, रेवाड़ी, दादरी, असंध, बल्लभगढ़ और बादरा में भी अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरी है। पार्टी ने यहां सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसे में केजरीवाल पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

11 जिलों में 13 रोड शो और सभाएं 

केजरीवाल अगले कुछ दिनों में 11 जिलों में 13 रोड शो और सभाएं करेंगे। रोड शो शुक्रवार को दोपहर करीब 1.30 बजे झंडा चौक से शुरू होकर इंद्रा कॉलोनी तक जाएगी।  रोड शो व नुक्कड़ सभाओं के जरिए आम आदमी पार्टी के लिए वोट करने की अपील करेंगे। पार्टी का मानना है कि चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में डोर टू डोर कैंपन से ज्यादा कारगार रोड शो होगा। रोड शो के जरिए केजरीवाल ज्यादा से ज्यादा से लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे।

पहली बार जनता के बीच जाएंगे केजरीवाल

इससे पहले दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही आतिशी ने रविवार को बताया था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में भी जगह-जगह जाकर लोगों से संवाद करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इसकी रूप रेखा तैयार की जाएगी। केजरीवाल लोगों को बताएंगे कि कथित ‘शराब घोटाला’ आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने का प्रयास है। लोकसभा चुनाव में ‘आप’ को बड़ा झटका लगा और वो सभी सीटें हार गई। केजरीवाल लोगों के बीच जाकर उनका भरोसा जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar : नवादा आग्निकांड पर बोले सम्राट चौधरी, नहीं बचेगा एक भी अपराधी