Supreme Court YouTube channel: देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अचानक XRP को बढ़ावा देने वाले वीडियो चलने लगे,जो कि अमेरिका स्थित कंपनी रिपल लैब्स की तरफ से बनाई गई एक क्रिप्टोकरेंसी है।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के आधिकारिक YouTube चैनल का इस्तेमाल आम तौर पर संविधान पीठ के मामलों और सार्वजनिक हित के मामलों की सुनवाई को लाइव स्ट्रीम करने के लिए किया जाता है। हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर से कथित तौर पर बलात्कार और हत्या मामले पर सुनवाई को YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया गया था। फिलहाल इस चैनल के हैक किए जाने के बाद क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े वीडियो देखे गए हैं।