Uttar Pradesh: सट्टेबाजी गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी

up son of former rajya sabha mp arrested for defrauding property dealer 1722077959048 16 9 2dk9Q0

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा रैकेट पर कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने रविवार को बताया कि पकड़े गये सट्टेबाज कथित तौर पर ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल ‘रेडी अन्ना’ पर सट्टा लगाने के नाम पर लोगों को ठगते थे।

ग्रोवर ने बताया कि…

ग्रोवर ने बताया कि पुलिस ने अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए 29 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, चार टैबलेट और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। इस सिलसिले में शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोहित प्रसाद, प्रिंस कुमार, गुड्डू शर्मा, रंजेश यादव, अमित शर्मा, अभय कुमार यादव, संजीत कुमार खरवार और चंदन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी पोर्टल ‘रेडी अन्ना’ से एक पैनल (कंपनी द्वारा बुकी को दिया गया ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म) खरीदा था, जिसे वे एक शाखा के रूप में संचालित करते थे। गिरोह कथित तौर पर लगभग 12 लाख रुपये का दैनिक लेनदेन करता था, जिसे बाद में वे आपस में बांट लेते थे।

ये भी पढ़ें – Punjab: अंतरराज्यीय अवैध बंदूक मॉड्यूल का हुआ भंडाफोड़, 17 लोग गिरफ्तार