भविष्य-सम्मेलन: दूसरे दिन का सीधा प्रसारण

image560x340cropped aS9P1c

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित हो रहे भविष्य के शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और अन्तिम दिन है. इस सम्मेलन के प्रथम दिन रविवार को, विश्व नेताओं ने, संयुक्त राष्ट्र द्वारा पेश किए गए – ‘भविष्य के सहमति-पत्र’ (Pact for Future) को सर्वसम्मति के साथ पारित किया. इस ऐतिहासिक विश्व पंचायत में, दुनिया में बहुपक्षीय व्यवस्था को नया आकार देने और मौजूदा संकल्पों को निभाने व दीर्घकालीन चुनौतियों के समाधान तलाश करने के लिए, मानवता को एक नए रास्ते की तरफ़ ले जाने जैसे विषयों पर चर्चा हो रही है. अन्य हस्तियों के साथ-साथ, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आज इस सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.
इस शिखर सम्मेलन का सीधा प्रसारण यहाँ देखा जा सकता है…