BREAKING: वैशाली सांसद वीणा देवी पर टूटा दुखों का पहाड़, भीषण सड़क हादसे में बेटे छोटू सिंह की मौत

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 ZySISE scaled

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले की सांसद वीणा देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भीषण सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर में उनके बेटे छोटू सिंह की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये सड़क हादसा 23 सितंबार, सोमवार की शाम को मुजफ्फरपुर में जैतपुर थाना क्षेत्र के पखोरा में हुआ है। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू हो गई है। मृतक पेट्रोल पंप की ओर अपनी बाइक से जा रहा था कि तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इसके बाद मृतक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।