अपने विवादित बयानों के लिए मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Taukir Raza) ने एक बार फिर मुसलमानों को भड़काने के लिए विवादित बयान दिया है। तौकीर रजा ने बीजेपी ( BJP ), पीएम मोदी (PM Modi) और आरएसएस (RSS) को निशाने पर लिया और कहा, ‘अगर कोई भीड़ तुम पर हमला करे तो तुम उसमें एक को पकड़ लेना और तब तक पीटते रहना जब तक कि उसकी मौत न हो जाए।’ इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से पीएम मोदी का इस्तीफा मांगा और दिल्ली (Delhi) को घेरने की बात कही। अब इस बयान पर हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha) ने पलटवार किया है।
हिन्दू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने मौलाना तौकीर रजा को ललकारते हुए कहा, ‘वाह रे मौलाना तौकीर रजा ,जमीन जेहाद, रेल जिहाद, थूक जिहाद पहचान छुपाकर लव जिहाद करते हो तुम। कहते हो कश्मीर में तुम्हें मंदिरों से, मूर्तियों से, पूजा से पाठ से, तुमको नफरत है मस्जिदों का निर्माण तुम करते हो। दंगा फसाद पत्थर चलाने के लिए। सेना पर पत्थर चलाओ, पुलिस पर पत्थर चलाओ और कहते हो कि मोदी योगी नफरत फैला रहे हैं। मैं तुमको बताना चाहूंगा कि तुमने जो ऐलान किया है तौकीर रजा कि दिल्ली को घेरेंगे।’
‘तुम्हारी टोपी और दाढ़ी को हवा में उड़ा देंगे’
हिन्दू महासभा के नेता शिशिर इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने मौलाना तौकीर रजा पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ‘ मैं वही शख्स हूं जो लखनऊ के घंटाघर पार्क को सीएए दंगे के दौरान वहां दे रहे धरने वालों को निचली अदालत से लेकर उच्चतम न्यायालय तक लड़ाई लड़कर खाली करवाया था। तुम आगे बढ़ोगे तो हम ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा और तुमको तुम्हारी औकात दिखाई जाएगी। तुम्हारी नफरती टोपी और नफरती दाढ़ी को हवा में उड़ा दी जाएगी।’
क्या था मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान?
तौकीर रजा ने कहा कि देश में मुस्लिम की बेटियां सुरक्षित नहीं है। मस्जिद सुरक्षित नहीं है। हुकूमत के दवाव में कोर्ट फैसला दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमान के खिलाफ जो हो रहा है वो देशद्रोह का हिस्सा है और ये सब प्लांड है। मुसलमान को इन्ही चीजों में फसाना चाहते हैं। हमें सावधान रहने की जरूरत है। बताया जा रहा है तौकीर रजा का ये वायरल वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है। जहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही।
PM मोदी को बताया देशद्रोही
इससे पहले मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने पीएम मोदी को देशद्रोह बताया तो RSS को एक आतंकवादी संगठन करार दिया था। उन्होंने कहा कि अगर सरकार देश में शांति चाहती है तो इस पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। RSS के साथ-साथ उन्होंने वीएचपी, बजरंग दल पर भी पाबंदी लगाने की बात कही और ऐसे हिंदू संगठनों को आतंकवादी संगठन करार दिया था।