दिल्ली विधानसभा में CM आतिशी के आने से पहले ही भारी हंगामा, AAP और BJP के MLA आमने-सामने आए

ruckus in delhi assembly 1727331897448 16 9 tdbuWa

Delhi News: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र जबरदस्त हंगामे के साथ शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आने से पहले ही विधानसभा के भीतर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने सदन के भीतर जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की है। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही स्थगित कर दी गई।

सुबह 11 बजे विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद सबसे पहले हाल के कुछ हादसों में मारे गए लोगों और सीपीआई नेता सीताराम येचुरी के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मुख्यमंत्री आतिशी, नए मंत्रियों और नए नेता प्रतिपक्ष को शुभकामनाएं दीं। बाद में जब स्पीकर ने दिल्ली के मुद्दों को उठाने की अनुमति दी तो बीजेपी के विधायकों ने CAG की रिपोर्ट को लेकर चर्चा की मांग की। हालांकि बीजेपी विधायकों की मांग को स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया। फिर सदन में सत्ता पक्ष के ओर से कुलदीप कुमार अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए तो बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

बीजेपी के विधायक CAG रिपोर्ट को लेकर हंगामा करते रहे

सदन की कार्यवाही शुरू होने के समय आतिशी और अरविंद केजरीवाल मौजूद नहीं थे। बीजेपी के विधायक CAG रिपोर्ट को लेकर हंगामा करते रहे। इधर सत्तापक्ष की तरफ से भी नारेबाजी शुरू कर दी गई। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली में बस मार्शलों को हटाने के मुद्दे को उठाते हुए नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इस दौरान बीजेपी के खिलाफ भी नारे लगाए। हालांकि बढ़ने के बाद 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

स्पीकर ने BJP विधायकों को कराया सदन से बाहर

फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा। बीजेपी के विधायक तख्तियां लेकर बेल के अंदर पहुंच गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। स्पीकर रामनिवास गोयल ने मार्शल की मदद से बीजेपी के विधायकों को सदन से बाहर करा दिया।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में कौन-सी सीट चुनेंगी आतिशी, क्या दिखेगी सीएम दफ्तर जैसी खाली कुर्सी? अगले कदम पर रहेगी नजर