बीते दिनों में जूस में पेशाब मिलाने से लेकर थूककर रोटी देने वाली घटना सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दुकानों पर नेम प्लेट अनिवार्य कर दिया है। इसे लेकर विपक्ष ने जमकर विवाद किया। वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भी दुकानों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया। इस बीच योगी सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है।
चंदौसी में एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा, “मुसलमानों को अपने नाम-मजहब पर भरोसा नहीं है। दूसरों के नामों का सहारा ले रहे हैं। अपने धर्म पर नाम रखना चाहिए।” इतना ही नहीं, शिक्षा मंत्री ने तो मुस्लिम बैंडबाजे वालों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के नाम पर बैंडबाजे का नाम रखते हैं। मुस्लिम समुदाय को अपने नाम और मजहब पर विश्वास नहीं है। मुसलमानों को अपने नाम और मजहब को लेकर इतनी कमजोरी और आत्मगिलानी क्यों है?
योगी सरकार में मंत्री गुलाब देवी (Image: gulabdeviup- Facebook)
‘थूक और मूत्र मिलाने वालों पर लठ…’: BJP नेता
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार नए आदेश का स्वागत करते हुए मुजफ्फरनगर से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि योगी सरकार ने अच्छा निर्देश दिया है। ऐसे मामलों में लिप्त लोगों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए।
पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को, होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट में थूक और यूरिन मिलाने वालों पर लठ बजाना चाहिए, हाथ पैर तोड़ देना चाहिए और जेल मे डाल देना चाहिए क्योंकि ये ईमान भ्रष्ट कर रहे हैं। उस जूस को जिसमें ये यूरिन डालते हैं उसे हिंदू भी पीते हैं और मुसलमान भी पीते हैं, जिससे सभी का ईमान और धर्म भ्रष्ट हो रहा है। ऐसे लोगों की जो तरफदारी कर रहे हैं वो गलत है।
दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा मालिक का नाम
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अब खान-पान की जगहों जैसे होटलों, ढाबों और रेस्तरां पर संचालक, मालिक और मैनेजर का नाम और पता लिखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा शेफ हो या वेटर, उनके लिए मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी होगा। होटल और रेस्तरां में सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
योगी सरकार ने मंगलवार को खान-पान की वस्तुओं में थूक और यूरिन मिलाने को वीभत्स करार देते हुए कहा कि यह सब स्वीकार नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने खान-पान की चीजों में गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें: रेलवे की बड़ी सौगात, 108 ट्रेनों में बढ़ाए गए जनरल कोच; छठ-दिवाली पर 5,975 ट्रेनों को मिली मंजूरी