लेबनान संकट: ‘ये तो केवल शुरुआत है’, घातक युद्ध में तेज़ी से विशाल विस्थापन

image560x340cropped m0FJeO

मध्य पूर्व में इसराइल और लेबनान के सशस्त्र गुट – हिज़बुल्लाह के बीच युद्ध में अचानक और व्यापक तेज़ी ने, आने वाले दिनों में हालात और भी भीषण होने का भय उत्पन्न कर दिया है. अभी तक लगभग 700 लोगों के मारे जाने और हज़ारों अन्य लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं. हज़ारों लोग सुरक्षा की तलाश में, सीरिया की तरफ़ भी भाग रहे हैं.