UNGA79: समावेशी, सतत विकास के लिए युवजन में निवेश का आहवान – बांग्लादेश

image560x340cropped sJmYI1

बांग्लादेश में अन्तरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने कहा है कि उनका देश ऐतिहासिक बदलावों से होकर गुज़रा है और आम नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं की शक्ति के फलस्वरूप, अनेक संस्थाओं व व्यवस्थाओं में आमूल चूल बदलाव का अवसर पनपा है.