महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के देवगढ़ तालुका की 18 वर्षीय नर्सिंग छात्रा से छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास करने के आरोप में वसई के दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी, एक सीआईएसएफ जवान, एक राज्य रिजर्व पुलिस बल के जवान और दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोप है कि मंगलवार को इन्होंने कॉलेज से घर जा रही एक युवती से छेड़छाड़ की थी। नशे में धुत और बिना वर्दी के ये छह लोग छुट्टी के दिन वसई से गोवा जा रहे थे।
पुलिस कांस्टेबल ने छात्रा की छेड़छाड़
शाम करीब साढ़े पांच बजे देवगढ़ तालुका के जामसांडे गांव के आनंदवाड़ी मोड़ पर 18 वर्षीय युवती कॉलेज से घर जा रही थी, तभी पुलिस कांस्टेबल हरिराम गीते ने उसे अकेला देखकर छेड़ा और कहा, ‘क्या तुम मेरे साथ चलोगी?’ कहा कि वसई घुमाता हूं।
छात्रा के शोर मचाने पर लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा
अन्य पुलिसकर्मियों ने उसका मजाक उड़ाया। जब वह जा रही थी, तो उन्होंने अश्लील टिप्पणियां कीं। इसके बाद पुलिसकर्मी कार से उतरा और उसे कार की ओर खींच लिया। उस समय पीड़िता चिल्लाई। तभी सड़क से गुजर रहे नागरिकों ने पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।
इसे भी पढ़ें: ‘जनता ने वोट की चोट देकर कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकाल दी’