लेबनान: चिन्ताजनक घटनाक्रम के बीच, सभी पक्षों से आग्रह, बर्बादी के कगार से वापिस लौटिए

image560x340cropped XjAhm9

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले 24 घंटों के दौरान घटनाक्रम पर शनिवार को गहरी चिन्ता व्यक्त की है. समाचार माध्यमों के अनुसार, दक्षिणी बेरूत के इलाकें में इसराइली हवाई हमलों में हिज़बुल्लाह संगठन के नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने की ख़बर है, जिसके बाद से तनाव व टकराव चरम पर है.