संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले 24 घंटों के दौरान घटनाक्रम पर शनिवार को गहरी चिन्ता व्यक्त की है. समाचार माध्यमों के अनुसार, दक्षिणी बेरूत के इलाकें में इसराइली हवाई हमलों में हिज़बुल्लाह संगठन के नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने की ख़बर है, जिसके बाद से तनाव व टकराव चरम पर है.