भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) अब कुश्ती के अखाड़े से संन्यास लेकर राजनीति के दंगल में एंट्री ले चुकी हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 ( Haryana Assembly Election 2024) से पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिए और आगामी चुनाव में वो अपने ससुराल जुलाना से ताल ठोकने के लिए तैयार हैं। विनेश फोगाट लगातार अपने चुनावी क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मुलाकात कर रही हैं। शनिवार को एक वीडियो सामने आया जिसे देखकर फैंस विनेश की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शनिवार को विनेश फोगाट जुलाना में चुनाव प्रचार कर रही थीं। जब वो वहां से वापस लौट रहीं थीं तो रास्ते में उन्हें 3 युवक सड़क पर गंभीर हालत में गिरे दिखे। इसके बाद विनेश अपनी गाड़ी रुकवाकर सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवकों के पास पहुंचीं और उनसे बातचीत की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
विनेश फोगाट ने जीता दिल
विनेश फोगाट का काफिला जब जुलाना और मालवी गांव के बीच था तो रास्ते में उन्हें एक बाइक गिरी हुई मिली। कांग्रेस नेता ने गाड़ी रुकवाकर सड़क पर गिरे 3 युवकों को उठाकर उनका हालचाल पूछा। इसके बाद उन्होंने खुद की गाड़ी में 3 घायल युवकों को बैठाया और जुलाना स्थित अस्पताल में पहुंचाया। किसी ने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सड़क पर गिरे युवकों की मदद और खुद अस्पताल पहुंचाने के लिए लोग विनेश फोगाट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि जुलाना के पास 3 युवक हादसे का शिकार हो गए। प्रचार के दौरान विनेश फोगाट अपनी टीम के साथ वहां से गुजर रही थीं। उन्होंने न सिर्फ उनकी मदद की बल्कि उन्हें खुद अपने वाहन से अस्पताल भी पहुंचाया। विनेश फोगाट शुद्ध सोने के दिल वाली चैंपियन हैं।
पेरिस ओलंपिक में टूटा था विनेश का दिल
कुश्ती छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाली विनेश फोगाट का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूट गया। पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने तीन पहलवानों को चित्त कर फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन गोल्ड मेडल मैच से पहले उन्हें 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए CAS का दरवाजा खटखटाया लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। पेरिस में दिल टूटने के बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया और फिर राजनीति में किस्मत आजमाने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: IPL रिटेंशन नियम ने बढ़ाई टीमों की टेंशन! 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना क्यों असंभव? समझें समीकरण
इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने लगाया गंभीर आरोप तो भड़कीं बहन बबीता, क्यों कहा- प्रधानमंत्री उसका वजन…