
लेबनान में इसराइली हवाई हमलों के कारण जबरन विस्थापन का शिकार आम नागरिकों का कहना है कि उन्हें पूर्ण तबाही के माहौल में अपना घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस बीच, हिज़बुल्लाह द्वारा इसराइल में हवाई हमले किए जाने की ख़बर है और इसराइल व लेबनान को अलग करने वाली रेखा, ‘ब्लू लाइन’ के पास झड़पें हुई हैं.