UP News: प्रयागराज में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। अभी तक आपने कहानी और किस्सों में सुना होगा की चोर ने भगवान की मूर्ति चोरी की फिर उसके बाद चोर को पछतावा हुआ और उसने मूर्ति मंदिर में वापस रख दी और एक चिट्ठी लिख कर चोरी के लिए माफी मांगी।
ऐसा ही कुछ हुआ प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर इलाके में ,यहां गऊघाट के राधा कृष्ण मंदिर से 10 दिन पहले अष्ट धातु की मूर्ति चोर ने रात के अंधेरे में चुरा ली और उसको कहीं छुपा दिया, लेकिन जिस दिन से उस चोर ने मूर्ति चुराई थी उस दिन से चोर को बुरे-बुरे सपने आने लगे, जिससे उस चोर का ईमान जागा और उसने मूर्ति को मंदिर से थोड़ी दूर पर हाईवे के किनारे रख दिया। साथ ही एक चिट्ठी भी मूर्ति के साथ रख दी। जिसमें उसने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी।
चिठ्ठी लिखकर चोर ने लोटाई राधा-कृष्ण की मूर्ति
मूर्ति चोरी करने के बाद चोर ने चिट्टी में लिखा है कि महाराज प्रणाम मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। अज्ञानतावश मैंने राधा कृष्ण की मूर्ति गऊघाट से चुरा लिया था। तब से मुझे बुरे-बुरे सपने आ रहे है और मेरे बेटे की तबियत भी खराब हो गई है। थोड़े पैसे के लिए मैने बहुत गंदा काम किया है। मैने मूर्ति को बेचने के लिए उसमे छेड़ छाड़ की थी। मैं अपनी गलती की माफी मांगते हुए मैं मूर्ति को वापस रख कर जा रहा हूं।आपसे विनती है की मुझे माफ करते हुए मूर्ति को फिर से मंदिर में स्थापित कर दे। मुझे और मेरे परिवार को इस गलती के लिए माफ कर दें।
चोर के हृदय परिवर्तन की घटना बनी चर्चा का विषय
हाईवे के किनारे मूर्ति और चिट्टी को लोगो ने देखा तो वहां लोगो की भीड़ लग गई। तब मंदिर के पुजारी को बुला कर मूर्ति उनको सौंपी गई। पुजारी ने राधा कृष्ण की मूर्ति को मंदिर में स्थापित कर दी। ये घटना लोगो में चर्चा का विषय बनी हुई है सभी चोर के ईमान जागने की चर्चा कर रहे है।
CCTV की मदद से चोर को तलाशने में जुटी पुलिस
मूर्ति चोरी की घटना की शिकायत नवाब गंज पुलिस से भी की गई थी और 23 सितंबर को इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। मूर्ति को बरामद करने के लिए पुलिस ने भी काफी प्रयास किया लेकिन न तो चोर का पता चला न ही चोरी हुई मूर्ति का। अब चोर का ईमान जागा और उसने खुद मूर्ति मंदिर को सौप दी। मूर्ति वापस मिलने पर ऐसा नहीं है कि पुलिस ने चोर की तलाश करना छोड़ दिया बल्कि पुलिस चिट्टी और मूर्ति मिलने की जांच कर रही है और आस-पास लगे CCTV को भी खंगाल रही है।
इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू का ताबड़तोड़ एक्शन, इजरायल में UN महासचिव की एंट्री पर बैन