सत्य विजय सिंह
मध्य प्रदेश के जबलपुर के शहपुरा से लगे नटवारा स्कूल के गेट पर नौंवी कक्षा के छात्र की हत्या से सनसनी मच गई है। हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का हम उम्र एक अन्य नाबालिग है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के एक दिन पहले ही नटवारा के सरकारी हाई स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं के छात्र रोहित चक्रवर्ती की एक अन्य किशोर से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इस विवाद में मृतक रोहित चक्रवर्ती ने आरोपी को गालियां दी थी, इन्हीं गलियों का बदला लेने के लिए आरोपी नाबालिग ने शुक्रवार को छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये, स्कूल के गेट पर हुई इस सनसनीखेज घटना से अफरा तफरी मच गई है।
नौवीं के छात्र की चाकू गोदकर हत्या
चाकू के वार पेट में लगते ही नौवीं का छात्र रोहित चक्रवर्ती बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोग उसे बचाने दौड़े और कुछ लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी जब्त कर लिया है। शहपुरा के नटवारा सरकारी हाई स्कूल परिसर में हुई इस वारदात से अफरा तफरी मच गई है। काफी देर तक स्कूल में आसपास के लोगों की भीड़ जमा रही और लोग इस वारदात से बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं।
बेटे की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी किसी दूसरे स्कूल में पढ़ाई करता है फिलहाल आरोपी शहपुरा पुलिस की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। इधर बेटे की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां का कहना है कि स्कूल छूटने के बाद बाहर आसपास के लोगों की भीड़ लग जाती है। इस बारे में स्कूल प्रबंधन से भी कई बार शिकायत की गई लेकिन बाहरी लोगों की आवाजाही रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन गिरफ्तार