महाराष्ट्र के नासिक में वैन और ट्रक की टक्कर के कारण 12 पुलिसकर्मी घायल

screenshot1281 1726820827429 file 16 9 1728064245222 XgDRmJ

महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार को एक वैन और ट्रक के बीच टक्कर के कारण 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना चंदवाड़ तालुका में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहुद घाट पर हुई।

अधिकारी ने बताया, “नासिक ग्रामीण के 12 पुलिसकर्मी मालेगांव में एक कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे थे, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार को शामिल होना था। उनकी वैन ने ट्रक को टक्कर मार दी। 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनमें से एक की हालत गंभीर है।”

अधिकारी ने कहा, “गंभीर रूप से घायल कर्मियों को नासिक ले जाया गया, जबकि मामूली रूप से घायल अन्य लोगों का चंदवाड़ उप-जिला अस्पताल में इलाज किया गया। ट्रक चालक फरार हो गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।”

वहीं, किसी कारणवश शिंदे, फडणवीस और पवार मालेगांव में काश्ती क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज कृषि विज्ञान परिसर के प्रथम चरण के लोकार्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने फोन कॉल के जरिए सभा को संबोधित किया।

इसे भी पढें: भगोड़ा जाकिर नाइक PAK में जाकर उगल रहा था आग, भारत सरकार का बड़ा एक्शन