Haryana Vidhan Sabha Election: खेलों के गढ़ हरियाणा (Haryana) में इस वक्त सियासी हलचल तेज है। हरियाणा (Haryana) में आज शनिवार, 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव ( Vidhan Sabha Election) हो रहा है। सूबे की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है। कई नेता, मंत्री और खिलाड़ियों ने मतदान किया है।
हर कोई अपने अंदाज में पोलिंग बूथ पर पहुंचा और वोट डाला। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) का एक सांसद गाड़ी नहीं, बल्कि घोड़े पर सवार होकर वोट डालने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये नेता कोई आम नेता नहीं, बल्कि बीजेपी (BJP) का लोकप्रिय नेता है, जिसकी मां भी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) लड़ रही है।
घोड़े पर बैठकर वोट डालने आए नवीन जिंदल
दरअसल हम बात कर रहे हैं बीजेपी के लोकप्रिय नेता और कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की, जो घोड़े पर बैठकर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने कुरुक्षेत्र में वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ (Poling Booth) पर घोड़े (Horse) पर बैठकर वोट डालने के लिए आने की वजह बताई।
नवीन जिंदल ने वजह बताई
BJP नेता नवीन जिंदल ने घोड़े पर बैठकर वोट डालने आने की वजह बताई। उन्होंने कहा-
मां हिसार से लड़ रहीं चुनाव
नवीन जिंदल ने बताया कि उनकी मां सावित्री जिंदल हिसार से चुनाव लड़ रही हैं। वो हिसार की बहादुर जनता की नुमाइंदगी कर रही हैं। वो हिसार के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। लोगों के अंदर बहुत उत्साह है। मुझे विश्वास है कि हरियाणा की बहादुर जनता बीजेपी का साथ देगी।
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20000 करोड़, PM मोदी जारी करेंगे 18वीं किस्त