संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, 7 अक्टूबर (2023) को इसराइल में हमास के बड़े पैमाने पर किए गए आतंकी हमले का एक वर्ष होने पर, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से, उन हमलों की कड़े शब्दों में निन्दा करने और तमाम बन्धकों को रिहा किए जाने का आहवान किया है. उन्होंने साथ ही, मध्य पूर्व क्षेत्र में शान्ति स्थापना की अपनी पुकार भी दोहराई है.
7 अक्टूबर के हमास हमलों के बन्धकों की रिहाई व मध्य पूर्व में शान्ति बहाली की पुकार
![7 अक्टूबर के हमास हमलों के बन्धकों की रिहाई व मध्य पूर्व में शान्ति बहाली की पुकार 1 image560x340cropped 0MPoWV](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/image560x340cropped-0MPoWV.jpeg)