UP: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत

fire extinguisher found on railway track in kanpur 1727623410507 16 9 9k7dmY

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सतरिख क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में आयी दो बच्चियों की रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई जब मोहन प्रजापति की बेटियां कीर्ति (तीन) और जाह्नवी (पांच) पटरी पर पहुंच गयी और गोरखपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से दोनों की मौत हो गयी।

बच्चियां अपने माता-पिता के साथ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए अपने परदादा रामसेवक के घर आई थीं। बच्चियों का घर रेल पटरी की दूसरी तरफ है। मोहन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे दोनों बच्चियां बिना किसी को बताए वापस अपने घर जा रही थी। इस पर वह उन्हें लेने के लिये उनके पीछे गया लेकिन जब तक वह उनके करीब पहुंचता तब तक बच्चियां रेल पटरी पार करने लगीं।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान दोनों बच्चियां वहां से गुजर रही गोरखपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। र्कीति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि जाह्नवी की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।मोहन मिट्टी के बर्तन और खिलौने बनाकर अपना गुजारा करते हैं। वह पटरी के एक तरफ रहते हैं जबकि दूसरी तरफ करीब 100 मीटर दूर उनके दादा रहते हैं। इस घटना से मोहन और उसकी पत्नी रीना निःसंतान हो गए हैं। करीब 10 महीने पहले उनकी बड़ी बेटी अनुष्का (10) की किसी बीमारी के कारण मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: रामलीला में श्रीराम का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, मंच पर मौत