उत्तराखंड में 48 घंटे में 2 रिश्वतखोर अधिकारी गिरफ्तार, रंगे हाथों पकड़ा गया

gujarat school principal held for killing student for resisting bid to sexually molest her 1727013249382 16 9 bSf6kO

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे में सतर्कता विभाग ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो रिश्वतखोर अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एक सरकारी विज्ञप्ति में रविवार को यह जानकारी दी गयी। यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सतर्कता विभाग की टीम ने चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को रविवार को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इससे पहले, शनिवार को सतर्कता विभाग की टीम ने पौड़ी जिले के अगरोड़ा क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) कैलाश रवि को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, सतर्कता विभाग की टीम ने पौड़ी जिले के अगरोड़ा क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) कैलाश रवि को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गंभीरता से कार्य करते हुए सतर्कता विभाग ने पिछले नौ महीने में कुल 30 रिश्वतखोर अधिकारियों को जेल भेजा है जबकि बीते 48 घंटे में दो और गिरफ्तारियों से यह आंकड़ा 32 पहुंच गया है।