भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने सोमवार को गंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील में एक पटवारी को कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी। इस तरह का अपराध करते हुए पटवारी जब पाया गया तो तुरंत उस पर एक्शन लिया गया, पटवारी काम करने की आढ़ में 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था।
ब्यूरो के बयान के अनुसार ब्यूरो की टीम ने सूरतगढ़ तहसील के संगीता हल्के के पटवारी मुकेश कुमार को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया। इसके अनुसार परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि गिरदावरी आकलन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में आरोपी पटवारी मुकेश कुमार द्वारा प्रति बीघा एक हजार रुपये के हिसाब से कुल 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को सूरतगढ़ में आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।