Chhattisgarh: नक्सलियों ने मार डाला व्यक्ति, पुलिस मुखबिर होने का संदेह

compound wall collapse in south mumbai kills two injures one rescue operations underway 1724690795808 16 9 Ly54nm

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कन्हैया ताती का शव मंगलवार सुबह भोपालपटनम थाना क्षेत्र के पोषणपल्ली गांव में एक सरकारी स्कूल के पास मिला।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि हथियारबंद नक्सलियों का समूह पोषणपल्ली गांव पहुंचा और धारधार हथियार से वार कर ताती की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने ताती के शव को दुब्बापारा के पुराना स्कूल के सामने फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों ने चार और पांच अक्टूबर को तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर इस साल अब तक नक्सलियों द्वारा 51 लोगों की हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें – PM मोदी करेंगे 10-11 अक्टूबर को लाओस यात्रा, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन