युद्धग्रस्त ग़ाज़ा पट्टी में विशाल मानवीय सहायता आवश्यकताओं व सुरक्षा चुनौतियों के मुद्दे पर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक हो रही है. फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) के प्रमुख फ़िलिपे लज़ारिनी ने ग़ाज़ा में बर्बरता और अमानवीयकरण पर तुरन्त विराम लगाने की पुकार लगाई है, और आगाह किया है कि इसराइल में उनके संगठन के विरुद्ध लाए गए क़ानून का मसौदा, मानवीय सहायता अभियानों के लिए एक ख़तरनाक परिपाटी तैयार कर सकता है.