राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गयी। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। सबसे अधिक सांचौर (जालौर) में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
वहीं, सबसे अधिक तापमान जैसलमेर व गंगानगर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा तथा जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी कुछ दिन बादल छाए रहने तथा मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Mausam: अक्टूबर में भी तेज धूप ने किया परेशान, तो इन राज्यों में बरस रहा पानी, अलर्ट जारी