‘शिवसेना और AIMIM में कोई अंतर नहीं’, एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर साधा निशाना

maharashtra government announced ladla bhai yojana 1721217031036 16 9 0QIGch

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) की सफलता संक्षिप्त अवधि के लिए है, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकेगा।

दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शिवसेना की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) की तुलना असदुद्दीन ओवैसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से की और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति को रेखांकित किया।

शिंदे ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में, महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी की सफलता संयोगवश थी, स्थायी नहीं है। लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने शिवसेना (यूबीटी) से सीधी टक्कर में 7 सीटें जीतीं और उसे छह निर्वाचन क्षेत्रों तक सीमित कर दिया। यह सफलता दर्शाती है कि हम ही असली शिवसेना हैं।’’

जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ अपनी बगावत को याद करते हुए शिंदे ने कहा कि उन्होंने असली शिवसेना को उन लोगों से आजाद कराया, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के साथ विश्वासघात किया था।

इसे भी पढ़ें: ऐसे थे रतन टाटा… नितिन गडकरी ने शेयर किया ‘साला मैं तो साहब बन गया’ वाला किस्सा, दिल छू रहा VIDEO