महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। शनिवार, 13 अक्टूबर को देर रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई के बांद्रा इलाके में 3 शूटर्स ने सिद्दीकी पर गोलियों को बरसात कर दी। इसके बाद लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दो आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं, लेकिन इसी बीच रविवार को सुबह-सुबह बड़ा खुलासा हुआ।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की है। वायरल पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे की वजह भी बताया गया है जिसे पढ़कर खलबली मच गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराई?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शुभु लोनकर महाराष्ट्र नाम के यूजर ने ये पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, ”ओम, जय श्री राम जय भारत… जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था जो। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया है। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हैं ये एक समय पर दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था।”
सलमान खान से लॉरेंस की जंग?
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इस पोस्ट में आगे लिखा हुआ है कि बाबा सिद्दीकी के मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था…. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मारेगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत सलाम शहीदां नू। ये बताना जरूरी है कि ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल रहे पोस्ट के आधार पर लिखी गई है और रिपब्लिक भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
कैसे हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या?
बता दें कि बाबा सिद्दीकी पर जब शूटर्स ने निशाना साधा तब वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी जिस वक्त पटाखा फोड़ रहे थे तभी एक कार से 3 लोग उतरे और उनपर फायरिंग शुरू कर दी। ये तीनों लोग चेहरे पर रूमाल बांध कर आए थे। बाबा सिद्दीकी के सीने पर गोली लगी और वो नीचे गिर गए। लोगों ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।