मनवर नदी में प्रतिमा मूर्ति विसर्जन करने गए दो युवक डूबे, तलाश जारी

tragedy strikes uttarakhand three swept away in river incidents 1727036019416 16 9 Ol71mb
8 / 100

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान तीन युवक मनवर नदी में डूब गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दो अन्य लापता हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

छपिया के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की बाढ़ इकाई के जवान मौके पर मौजूद हैं और लापता हुए दोनों युवकों की तलाश जारी है।

मनकापुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) यशवंत राव ने देर रात बताया था कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनवर नदी के पिपरही घाट पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए गहरे पानी में चले जाने से तीन युवक डूबने लगे थे।

एसडीएम ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को सकुशल बचा लिया, लेकिन महुली खोरी निवासी सत्यम विश्वकर्मा (22) और मंजीत गुप्ता (18) का पता नहीं चल सका।

पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह एवं छपिया के थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। दोनों युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि रात हो जाने के कारण बचाव अभियान में परेशानी हुई, हालांकि रविवार सुबह फिर से युवकों की तलाश शुरू कर दी गयी है।