Z+ Plus Security Protocols: भारत में सबसे सुरक्षित दल SPG को माना जाता है। इसके बाद Z प्लस सिक्योरिटी सबसे हाई लेवल की सिक्योरिटी मानी जाती है। यह भारत के चुनिंदा लोगों को ही दी जाती है। इस सुरक्षा का मतलब है कि सिक्योरिटी पाने वाला शख्स जहां भी जाएगा वहां सुरक्षा का पहरा सख्त होगा। सुरक्षा गार्डों का ग्रुप साथ चलेगा
Z+ सिक्योरिटी का क्या होता है प्रोटोकॉल? पत्नी भी साथ में नहीं बैठ सकती, जानिए क्यों
![Z+ सिक्योरिटी का क्या होता है प्रोटोकॉल? पत्नी भी साथ में नहीं बैठ सकती, जानिए क्यों 1 Zplus itPJSt](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/Zplus-itPJSt.jpeg)