CM शिंदे ने लगाया आरोप, कहा- विपक्षी एमवीए विकास विरोधी दृष्टिकोण के साथ काम करता है

maharashtra government announced ladla bhai yojana 1721217031036 16 9 y5Zo3E

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) पर ‘‘विकास विरोधी दृष्टिकोण’’ के साथ काम करने का आरोप लगाया। शिंदे यहां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तथा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। महायुति के सहयोगियों ने पिछले दो साल में सरकार के कामकाज का ‘‘रिपोर्ट कार्ड’’ पेश किया।

पवार ने कहा…

पवार ने कहा कि महिलाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए उनकी सरकार की ‘लाडकी बहिन’ जैसी योजनाओं को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से उनके विरोधी चकित हैं। शिंदे, फडणवीस और पवार ने विपक्ष पर ‘‘झूठा विमर्श’’ गढ़ने का भी आरोप लगाया। शिंदे ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के नेता आम आदमी के लिए एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन एमवीए ‘‘विकास विरोधी दृष्टिकोण’’ से काम कर रहा है।

एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार परिवर्तनकारी योजनाएं लेकर आयी है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

ये भी पढ़ें – Breaking: नायब सैनी होंगे हरियाणा के अगले CM, चुना गया विधायक दल का नेता