Lakshya Powertech IPO हुआ ओपन, अब तक 26 गुना भरा; रिटेल इनवेस्टर जमकर लगा रहे बोली

ipo3 0FqqVq

Lakshya Powertech IPO: कंपनी अपने IPO से हासिल पैसों का इस्तेमाल अपनी उधारी को पूरी तरह से या आंशिक तौर पर चुकाने के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 181% बढ़कर 149.42 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 478% बढ़कर 15.67 करोड़ रुपये हो गया