Bahraich SP IPS Vrinda Shukla: यूपी का बहराइच जिला इन दिनों दंगे को लेकर सुर्खियों में है। पूरे जिले में भारी पुलिसबल की तैनाती है। इंटरनेट सेवा बंद है। हालात ऐसे हैं कि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश तक को दंगाइयों को खदेड़ने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर उतरना पड़ा।
बहराइच में हो रही हिंसा और आगजनी के बीच एक नाम ऐसा है जो अपने साहस को लेकर चर्चा में है। ये नाम है वहां की एसपी IPS आईपीएस वृंदा शुक्ला का। वृंदा शुक्ला महिला अधिकारी होने के बावजूद भी सीधा मोर्चा संभाला हुआ है और दंगाईयों ने दो-दो हाथ करने में लगी हैं। वो हिंसा करने वालों को चिन्हित कर उनपर कार्यवाई सुनिश्वित कर रही हैं।
मुख्तार अंसारी की बहू को भेजा था जेल
पिछले साल 2023 में वृंदा शुक्ला तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी की बहू को गिरफ्तार किया था। उन दिनों वृंदा शुक्ला चित्रकूट की एसपी हुआ करती थीं। दरअसल, वहां की जेल में मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी बंद था। इस दौरान उसकी पत्नी निखत रोजाना उससे मिलने जेल आती थी और 4 से 5 घंटे वहीं बिताती थी।
यही नहीं, आवक-जावक रजिस्टर में निखत की कोई एंट्री भी नहीं होती थी और बिना अनुमति वह मोबाइल भी साथ रखती थी। इसकी सूचना मिलने पर एसपी वृंदा शुक्ला और जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने प्राइवेट वाहन से पहुंचकर जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निखत और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रही थीं।
वृंदा शुक्ला का करियर
वृंदा शुक्ला मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। उनका जन्म 13 मार्च 1989 को हरियाणा के पंचकूला में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई पंचकूला में ही हुई। इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वह महाराष्ट्र के पुणे चली गईं, जहां उन्होंने महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया। यूपी पुलिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक वृंदा शुक्ला ने इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल स्टडीज, और फ्रेंच लिटरेचर की पढ़ाई की है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेजुएशन के बाद वृंदा शुक्ला ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से आगे की पढ़ाई की और अमेरिका में एक निजी कंपनी में काम करने लगीं, लेकिन उनका मन प्राइवेट नौकरी में नहीं लगा, जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का मन बनाया, लिहाजा उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।
वृंदा शुक्ला ने जब पहली बार UPSC की परीक्षा दी तो उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने न केवल UPSC की परीक्षा पास कर ली, बल्कि उन्हें आईपीएस कैडर भी मिल गया। इस तरह वर्ष 2014 में वह आईपीएस बन गईं।
उन्होंने 22 दिसंबर 2014 को पुलिस की नौकरी ज्वाइन की। शुरुआत में उन्हें नागालैंड कैडर का आईपीएस बनाया गया था, लेकिन वर्ष 2022 में वह यूपी कैडर की आईपीएस हो गईं। यूपी पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक वृंदा शुक्ला का आईपीएस पद के लिए कन्फर्मेशन 22 दिसंबर 2018 को हुआ, वहीं सीनियर स्केल 1 जनवरी 2018 को मिला।
इसे भी पढ़ें- काले हिरण को स्तनपान… क्यों बचपन से ही सलमान से बदले की कसम ले बैठा लॉरेंस बिश्नोई? Inside Story