Gasoline Tanker Explodes: एक बड़ा हादसा सामने आया है। तेल का एक टैंकर पलट गया और जब दर्जनों लोग तेल उठाने के लिए वहां आए तो एकाएक धमाका हो गया। पुलिस के मुताबिक इसके चलते 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए है। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि यह हादसा माजिया टाउन के जिगावा स्टेट में आधी रात में हुआ था
Gasoline Tanker Explodes: बड़ा हादसा, तेल से भरा टैंकर पलटने से 90 की मौत, 50 घायल
![Gasoline Tanker Explodes: बड़ा हादसा, तेल से भरा टैंकर पलटने से 90 की मौत, 50 घायल 1 oil 1 O1kEaH](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/oil-1-O1kEaH.jpeg)