सुप्रीम कोर्ट ने सिटीजनशिप एक्ट के सेक्शन 6ए को वैध ठहराया, जानिए जजों ने फैसले में क्या कहा

supremecourtnewdelhi DCVUKP

सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों वाली संविधान पीठ ने इस मामले में सुनवाई के बाद पिछले साल 12 दिसंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने 17 अक्टूबर को अपने फैसले में कहा कि असम समझौता अवैध प्रवासन की समस्या का एक राजनीतिक समाधान था और सेक्शन 6ए इसका कानूनी हल था