
First Under water treadmill: ट्रेडमिल तो आपने जिम में देखी होगी और खूब दौड़े भी होंगे लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रेडमिल के बारे में बताने जा रहे हैं जो पानी के अंदर होती है और यह भारत में सिर्फ एक जगह दिल्ली में ही है. इसमें पानी के अंदर ट्रेडमिल पर व्यक्ति दौड़ता है. आइए जानते हैं कहां है ये और इसकी क्या खासियतें हैं..