‘मैं पैदा हुआ हूं हिंदू और मरूंगा हिंदू, मुसलमानों को जगाने के लिए तेजस्वी…’, गिरिराज का पलटवार

giriraj singh 1729084064009 16 9 7Yvup5

बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर को हिन्दू स्वाभिमान को लेकर एक यात्रा निकालने वाले हैं। उनकी इस ‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के तमाम नेता लगातार हमला बोल रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के सहयोगी संगठन भी गिरिराज सिंह की यात्रा पर निशाना साधने से बाज नहीं आ रहे हैं। जेडीयू नेता राजीव रंजन ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर कहा है कि बिहार में हिन्दू हो या मुसलमान कोई भी असुरक्षित नहीं है। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी इस यात्रा को लेकर विपक्षियों के बयान पर जोरदार पलटवार किया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी हिन्दू स्वाभिमान यात्रा को लेकर कहा है, ‘मैं हिन्दू पैदा हुआ हूं और हिन्दू ही मरुंगा भी। बीच का तो आता और जाता रहता है। गिरिराज सिंह ने सब दिन हिन्दू का झंडा बुलंद रखा है। आरजेडी अगर मुसलमान का झंडा बुलंद रखे, तो मुसलमानों को जगाने के लिए तेजस्वी यात्रा निकालें तो किसी के पेट में दर्द नहीं होता है।’

तेजस्वी ने बोला था गिरिराज सिंह की यात्रा पर हमला

वहीं इसके पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पर हमला बोला था। तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह की ‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ को लेकर कहा, ‘शायद बिहार के लोग भी इस बात को नहीं जानते होंगे कि गिरिराज सिंह किस विभाग के मंत्री हैं वो बीते 10 सालों से केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन बिहार के लिए उन्होंने कोई काम आज तक नहीं किया। गिरिराज सिंह हिंसा के सहारे समाज को बांटना चाहते हैं। वो नफरत की सियासत करते हैं। गिरिराज सिंह ये बात भी अच्छी तरह से जानते हैं कि बिहार में बीजेपी अकेले दम पर सरकार नहीं बना सकती है।’ तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में नफरत फैलाने वालों का विरोध आरजेडी करेगी।

गिरिराज सिंह की यात्रा पर क्या बोले बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल?

यहां सबसे बड़े ताज्जुब की बात तो ये है कि बीजेपी के नेता भी गिरिराज सिंह की ‘हिन्दू स्वाभिमान यात्रा’ के साथ खड़े नहीं दिखाई दे रहे हैं। BJP नेता दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये यात्रा बीजेपी की नहीं है इस यात्रा को लेकर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा। दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि गिरिराज सिंह की यात्रा से नीतीश कुमार के सेक्युलर इमेज को कोई खतरा नहीं है। नीतीश की सेक्युलर इमेज के साथ दिलीप जायसवाल साथ खड़े हैं बिल्कुल यहां किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह हिन्दू स्वाभिमान के संरक्षण की यात्रा है।ॉ

यह भी पढ़ेंः  ‘वो जिंदा है यही काफी है, ऐसे को तो बीच चौराहे पर…’,- गिरिराज सिंह