लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम बल – UNIFIL ने गुरूवार को ख़बर दी है कि उसके एक समुद्री कार्य बल जहाज़ ने, लेबनान के दक्षिणी जल क्षेत्र में उसकी तरफ़ बढ़ रहे एक ड्रोन को गिरा दिया है.
लेबनान: UNIFIL ने एक ड्रोन को गिराया, सीमा-पार युद्ध गहराया
![लेबनान: UNIFIL ने एक ड्रोन को गिराया, सीमा-पार युद्ध गहराया 1 image560x340cropped S2IALI](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/image560x340cropped-S2IALI.jpeg)